चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर। बहुआ ब्लॉक के मोहनपुर ग्राम के झालेबीर बाबा मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा में कथा वाचिका प्रिया शास्त्री ने आज प्रथम दिवस भगवान और राजा परीक्षित की अद्भुत कथाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।इस पावन अवसर पर उन्होंने राजा परीक्षित की कथा का विस्तार से वर्णन किया और भगवान की लीला मानव जीवन को सही दिशा में ले जाने का संदेश देती है।कथा के दौरान उन्होंने राजा परीक्षित की कथा को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।जिसमे भगवान ने राजा परीक्षित की परीक्षा ली। उन्होंने इसे भगवान की कृपा और न्याय का प्रतीक बताया ।और वही भगवान के आदर्श चरित्र का उल्लेख करते हुए बड़े ही सुन्दर ढंग से जीवन में पवित्रता,प्रेम और सेवा के महत्व को रेखांकित किया।कथा वाचिका ने कहा कि भगवान अपने भक्तो की सच्ची भक्ति से प्रसन्न होते हैं और उनके जीवन के सभी संकट हर लेते हैं।कथा के समापन पर आरती और प्रसाद वितरण हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दिव्य कथा का आनंद लेने पहुंचे और भाव – विभोर होकर प्रभु भक्ति में लीन हो गए।इस आयोजन ने मोहनपुर ग्राम में भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया । इस दौरान कमेटी के प्रमुख यजमान पप्पू यादव,कामता यादव,श्याम यादव,सत्यम सिंह चंदेल,राहुल सिंह भदौरिया,रवि सिंह चंदेल,शिवशंकर यादव, जितेंद्र यादव सहित गांव व आस पास के गांव के लोग और माताएं ,बहनें,बेटियां मौजूद रहकर कथा का आनंद लिया ।
