चांदी में भी भारी तेजी
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों (Silver Price Today) में भी भारी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 1.13 फीसदी या 867 रुपये की बढ़त के साथ 77,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में गुरुवार सुबह भारी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.74 फीसदी या 15 डॉलर की बढ़त के साथ 2,052 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.28 फीसदी या 5.81 डॉलर की बढ़त के साथ 2,044.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.26 फीसदी या 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 26.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.72 फीसदी या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 25.76 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।