नई दिल्ली : घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold Rate Today) 57,000 के स्तर को पार कर गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सोने में तेजी देखने को मिल रही है। 3 फरवरी 2023 की डिलीवरी वाला सोना शुरुआती कारोबार में 0.42 फीसदी या 236 रुपये की तेजी के साथ 57,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, वैश्विक स्तर पर भी सोने में तेजी देखने को मिली। शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार सोने पर आयात शुल्क (Import Duty on Gold) घटाने की तैयारी कर रही है। स्मगलिंग को रोकने के लिए सरकार यह फैसला ले सकती है। सोने पर आयात शुल्क घटा तो कीमतों में गिरावट आएगी और डिमांड बढ़ेगी।