टाटा ग्रुप (Tata Power) की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. बिजनेस ऑपरेशन के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराने को कंपनी द्वारा बॉन्ड्स के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में ये उछाल देखने को मिला.
टाटा पावर के शेयर का भाव (Tata Power Stock Price)
Tata Power के शेयरों में 1.70 फीसदी के उछाल के साथ 206.60 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में यह स्टॉक 203.15 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. सोमवार को यह स्टॉक 3.17 फीसदी के उछाल के साथ 203.15 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. शुक्रवार को यह स्टॉक 196.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
23 दिसंबर को दिखी थी भारी गिरावट
कंपनी (Tata Power Stock Price) का स्टॉक 22 दिसंबर 2022 को 208.90 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. 23 दिसंबर 2022 को यह करीब छह फीसदी लुढ़ककर 196.90 रुपये के स्तर पर आ गया था.
पिछले पांच दिन में यह स्टॉक (Tata Power Share Price) 5.58 फीसदी तक लुढ़क गया है. यह शेयर एक महीने में 8.10 फीसदी तक लुढ़क चुका है. इस साल में अब तक यह स्टॉक 7.61 फीसदी तक टूट चुका है. एक साल में यह स्टॉक 5.04 फीसदी तक टूट चुका है.
इस स्टॉक के 52-वीक हाई की बात की जाए तो यह 298.05 रुपये पर है जबकि 52-वीक का लो 190 रुपये पर है. इस तरह यह स्टॉक (Tata Power Stock Price) इस समय अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर से 30 फीसदी नीचे है. वहीं, 52-वीक लो से करीब 9 फीसदी ऊपर है.