फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के कुछ डिपॉजिट्स पर फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सामान्य ग्राहकों को 3 से 8.61 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 3.60 से 9.21 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के नए रेट्स 28 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं।
750 दिन की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) 750 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 8.61 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। वहीं, 750 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन्स को बैंक 9.21 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
बैंक के अलग-अलग अवधि के FD रेट्स
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर बैंक 4.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। 31 दिन से लेकर 45 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 पर्सेंट और 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 5.76 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि 181 दिन से लेकर 365 दिन तक की FD पर बैंक 6.50 पर्सेंट ब्याज देगा।
12 महीने से लेकर 15 महीने तक की FD पर बैंक 7.50 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 महीने और 1 दिन से लेकर 499 दिन तक की एफडी पर बैंक 7.85 पर्सेंट इंटरेस्ट देगा। 500 दिन की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.21 पर्सेंट का ब्याज देगा। 18 महीने से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर 8.11 पर्सेंट और 24 महीने से लेकर 749 दिन तक की एफडी पर बैंक 8.15 पर्सेंट का ब्याज देगा। 1000 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 8.41 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 1001 दिन से लेकर 36 महीने तक की एफडी पर बैंक 8.11 पर्सेंट ब्याज देगा। 36 महीने से लेकर 42 महीने तक की एफडी पर बैंक 8.25 पर्सेंट ब्याज देगा।