नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं में बेहतर अंक से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को दिल्ली से बाहर घूमने के लिए ले जाया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि इस सत्र में जो विद्यार्थी 11वीं में है उनको युवा योजना के तहत नवंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 के बीच बाहर घूमने के लिए ले जाया जाए।
निदेशालय ने इन विद्यार्थियों में दिव्यांग विद्यार्थियों को भी शामिल करने को कहा। योजना के तहत एक स्कूल से 20 विद्यार्थी ही जाएंगे। वहीं, दो स्कूलों के 20-20 विद्यार्थी एक साथ एक बस में घूमने जाएंगे।
वहीं, इस यात्रा में प्रत्येक स्कूल से एक अभिभावक को भी शामिल किया जाएगा। निदेशालय ने घूमने वाली जगहों की सूची भी जारी की है।
विद्यार्थियों को आगरा, जयपुर, ऋषिकेश, नैनीताल, भीमताल, रेणुकाजी, हरिद्वार, मसूरी, चंडीगढ़ सहित अन्य खूबसूरत जगहों पर तीन दिन के लिए घूमने के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, टूर के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तीन हजार रुपये देने होंगे।