नई दिल्ली: शेयर बाजार के रेगुलेटर SEBI ने इनवेस्टर्स से टोटल एक्सपेंश रेश्यो की वसूली के तरीके में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। Mutual Fund यूनिटहोल्डर से यह रकम सालाना फी के तौर पर चार्ज करते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले के पीछे SEBI का मकसद ग्राहकों को Mutual Fund में निवेश को लेकर गलत सलाह से बचाना है। इसमें सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर यानी SEBI Mutual Funds को इक्विटी या डेट जैसी स्कीम कैटिगरी के एक्सपेंस रेश्यो को एक बराबर रखने के लिए कह सकता है।
इनवेस्टर्स को क्या होगा फायदा
यदि यह प्रस्ताव लागू होता है तो म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स को फायदा होगा। यदि यह प्रस्ताव मान लिए जाता है तो देश के सभी फंड हाउसों को अपने सभी इक्विटी फंडों के लिए एक जैसा एक्सपेंस रेश्यो चार्ज करना होगा। ऐसे में, अगर कोई Mutual Fund 10 स्कीमों में इक्विटी एसेट के तहत 50,000 करोड़ रुपये मैनज करता है, तो उन सभी का एक्सपेंस रेश्यो एक बराबर होना चाहिए। फिलहाल, Mutual Funds के पास योजना के अनुसार इस शुल्क को तय करने की छूट है।
सेबी की नजर में आया
दरअसल, SEBI की नजर में आया है कि हाल के वर्षों में इक्विटी New Fund Offerings (NFOs) में इन्वेस्टमेंट की एक बड़ी रकम मौजूदा स्कीमों से निकाली गई थी। रेगुलेटर को यह आशंका है कि काफी सारे Mutual Fund ब्रोकर और डिस्ट्रीब्यूटर ज्यादा कमीशन पाने के लालच में निवेशकों को मौजूद Mutual Fund से पैसे निकालकर नई स्कीमों में पैसा लगाने का दबाव बनाते हैं। इस संबंध में SEBI ने सवालों का जवाब नहीं दिया।
मिससेलिंग पर भी कसेगा शिकंजा
SEBI के ताजे प्रस्ताव के पीछे की सोच व्यापक है। सेबी का मानना है कि यदि सभी इक्विटी स्कीमों के लिए एक्सपेंस रेश्यो को एक बराबर कर दिया जाता है, तो यह डिस्ट्रीब्यूटर और ब्रोकरों को बेवजह ग्राहकों का पैसा कई सारे स्कीमों या नई स्कीमों में लगवाने से रोकेगा। इस प्रकार मिस सेलिंग पर शिकंजा कसा जा सकेगा। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक पिछले साल व्यापक स्तर पर इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट की 20 फीसदी से अधिक रकम महंगे NFO में लगाई गई।
अभी क्या हो रहा है
फिलहाल, Mutual Fund प्रॉडक्ट के हिसाब से एक्सेंस रेश्यो चार्ज करते हैं जिसमें मैनेजमेंट फी, मार्केटिंग फी और डिस्ट्रीब्यूटर कमिशन सहित दूसरे खर्च शामिल होते हैं। इक्विटी के भीतर, यह लार्ज-कैप, फ्लेक्सी-कैप और मिड-कैप जैसी स्कीम कैटिगरी के लिए अलग-अलग है। इसके अलावा, एक्सपेंस रेश्यो फंड के आकार और प्रकार जैसे दूसरे फैक्टर पर भी निर्भर करता है। पुराने इक्विटी मनी के लिए ट्रेल फी करीब 0.25% है, जबकि हाल के NFO के मामले में, यह 1.5% तक था। Mutual Fund निवेश को बनाए रखने के बदले जो कमिशन देते हैं उसे ट्रेल कमिशन कहा जाता है।