*लुधियाना में मालगाड़ी पटरी से उतरी:लोहे के गार्डर ले जाते वक्त हुआ हादसा,रेस्क्यू जारी*
मालगा़ड़ी का उतरा पहिया।
पंजाब के जिला लुधियाना में मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर देर शाम मालगाड़ी पटरी से डीरेल हो गई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रेक बिछाने का काम हो मुल्लांपुर में चल रहा है जिस कारण लोहे के गार्डर आदि लेकर ट्रेन जा रही थी। कांटा बदलते समय कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
लोको पायलट ने तुरंत गाड़ी को आपातकाल ब्रेक लगा रोक दिया। उसने तुरंत रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित किया। लुधियाना रेलवे स्टेशन से ART (एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन) की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद फिरोजपुर की ओर जाना वाला ट्रैफिक मामूली बाधित हुआ।
रेलवे अधिकारी मालगाड़ी के डीरेल होने के कारणों की जांच कर रहे है। उच्चाधिकारियों इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर डिवीजन अधिकारियों को सौंपेगे। खबर लिखने तक ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने के कार्य जारी था।




