बाराबंकी । संविधान आरक्षण और बहुजन एकता को बरकरार रखने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है संविधान पिछड़ा बहुजन आदिवासी विरोधी भाजपा सरकार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे देश के संविधान को समाप्त करने की साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा दरियाबाद के ग्राम अजईमऊ मझेला भिटरिया चौराहा स्थित विधानसभा कार्यालय पर आयोजित संविधान बचाओ पीडीए चौपाल मे ग्राम वासियों के बीच व्यक्त किये।
राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि संविधान के तहत देश के पीडीए परिवारों को मिले आरक्षण को किसी कीमत पर खत्म नहीं होने देने के साथ संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम पुरजोर लड़ाई लड़ते हुए एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण की जो सहूलियत मिलती है उसको बरकरार रखने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करते रहेंगे क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार कमजोर वर्ग के लोगों का आरक्षण खत्म करने की साजिश रचते हुए सरकारी कंपनियों को निजी हाथों मे सौप कर आरक्षण खत्म करने का कुचक्र रच रही है जिससे देश में बेरोजगारी महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए गरीब कमजोर वर्ग के लोगों को पाई पाई का मोहताज बना दिया है इस बड़ती महंगाई बेरोजगारी पर लगाम लगाने के साथ अपने हक अधिकारों की रक्षा सुरक्षा के लिए मौजूदा सरकार को हटाकर 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना ही होगा तभी प्रदेश वासियों को इन तकलीफ परेशानियों से निजात मिल सकेगी इसलिए हम सबको पूरी ताकत मेहनत से लगकर गांव-गांव पड़ीए चौपाल को आयोजित करके भाजपा की साजिश को बेनकाब करना होगा जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को भ्रमित करने की मौजूदा सरकार की कोई भी साजिश कामयाब ना हो सके।
पीडीए चौपाल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, युवा सपा नेता अविरल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, अजय प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला सचिव विनय पांडे, विकास सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव गुड्डू, हसमत अली गुड्डू, शुभम वर्मा, फूलचंद रावत,सुरेंद्र विक्रम यादव, जय जय रावत, वरिष्ठ नेता मेराज प्रधान, सावन यादव,वीरू सिंह, महेंद्र सिंह, उदय राज सिंह, भूपेंद्र सिंह,मो आरिफ,मो अजीज ,मो इरफान,केतार यादव,धरम रावत, राजू कश्यप, राम सुफल रावत, संजय गौतम, राम सेवक गौतम,रमपत यादव, जीत यादव,भगौती सिंह,भीम सिंह, डॉ गोविंद ,झगरू रावत, कुलदीप सिंह, पप्पू रावत, प्रदीप यादव आदि।




