नई दिल्ली : सरकारी बैंकों (PSB) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कुल 29,175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह एक साल पहले की तुलना में 65 फीसदी अधिक है। इन बैंकों के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही। सरकारी बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही परिणामों के अनुसार बीओएम का लाभ 139% की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह बीओएम ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों के बीच सबसे अधिक प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की।
यूको बैंक ने खूब कमाया मुनाफा
कोलकाता बेस्ड यूको बैंक दूसरे स्थान पर है। इसने तीसरी तिमाही में 653 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के उसके लाभ से 110 फीसदी अधिक है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक भी तिमाही में 100 फीसदी से अधिक लाभ वृद्धि हासिल करने में सफल रहे हैं। मुंबई बेस्ड यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,245 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107 फीसदी अधिक है। चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का भी लाभ 102 फीसदी बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया।