मुरादाबाद। एमडीए ने घर बेचने के लिए आनलाइन बुकिंग खोल दी है। प्राधिकरण की नौ योजनाओं में कोई भी अपनी पसंद का घर ले सकता है, हालांकि मुख्य तीन योजनाओं की बुकिंग खोलने के लिए रेरा में पंजीकरण होने का इंतजार है।
एमडीए की ढक्का योजना के अलकनंदा एन्कलेव की चार मंजिला स्टोरी में एलआइजी मकान हैं। एक मकान की न्यूनतम कीमत 19.89 लाख रुपये है। मझोला योजना के अरावली एन्कलेव में ईडब्ल्यूएस तीन मंजिला मकान हैं। इनमें एक मकान की कीमत 4.17 लाख रुपये के करीब है।
एलआइजी में मकानों की कीमत 25
देहरी मुस्तकम के विध्यांचल एन्कलेव एलआइजी चार मंजिला मकान हैं। इनकी कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है। नया मुरादाबाद के सेक्टर 15 ए और 16 ए में भी चार और तीन मंजिला मकान हैं। इनकी कीमत 16 लाख से सवा 26 लाख रुपये तक है।
रामगंगा विहार द्वितीय में चार मंजिला भवन में एमआइजी मकानों की कीमत 22.12 लाख व ईडब्ल्यूएस की कीमत 8.19 लाख रुपये है। कांशीराम नगर में एमआइजी तीन मंजिला मकान सबसे महंगे हैं। यहां एक मकान की कीमत 31.84 लाख रुपये रखी गयी है। एलआइजी तीन मंजिल मकान 14.97 लाख रुपये में है। यहीं दो मंजिल भव में एलआइजी मकानों की कीमत 13.55 लाख रुपये है।
एमआइजी में मकान की कीमत 23 लाख
कबीर नगर फ्रेंडस अपार्टमेंट में तीन मंजिल के भवन में एमआइजी मकान की कीमत 23 लाख 400 रुपये है। आजाद नगर के दो मंजिला आश्रय आवास सबसे सस्ते हैं। इनमें एक मकान की कीमत 4.11 लाख रुपये है।
संपत्ति अधिकारी आरआरपी सिंह ने बताया कि इन आवासों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस मकान लेने वालों को सिर्फ 30 प्रतिशत धनराशि देने पर कब्जा दिया जाएगा। मकान लेने के लिए janhit.upda.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 15 सितंबर से 31 मार्च 2024 तक बुकिंग खुली हुई है।