लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों होना है। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को न्योता मिल गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि ने राजभवन पहुंच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर उन्हें रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि श्रीराम नगरी में दिव्य और भव्य रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां भी तेजी से चल रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है।