विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत माढरमऊ में क्षेत्र पंचायत के कार्यों में बड़ा घोटाला
नाला निर्माण में पीली ईंटो,पुरानी ईंटो से कराया जा रहा मानक विहीन नाला निर्माण कार्य
आखिर इस भ्रष्टाचार का संरक्षण दाता कौन जेई आर एस , अन्य
चर्चा आज की
सकरन/सीतापुर विकासखंड सकरन में क्षेत्र पंचायत के कार्यों में मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से ग्राम पंचायत माढरमऊ
के मजरा में कराया जा रहा है नाला निर्माण कार्य पुरानी ईटा व मानक विहीननिर्माण जगह-जगह बदहाल स्थिति में नजर आ रहा नाला आखिर जिम्मेदार मौन क्यों क्या किसी संरक्षण दाता ने भ्रष्टाचारियों पर संरक्षण का हाथ रखा है या जिम्मेदार स्वयं भ्रष्टाचार में शामिल होकर भ्रष्टाचार को दिलवा रहे अंजाम भारी भरकम धनरासी सरकार की अहम योजना आखिर जिम्मेदारों ने कैसे बनाई भ्रष्टाचारी रूपी दानव इस नाला निर्माण में हाहाकार मचा रहा है जगह-जगह मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से कराया गया नाला निर्माण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है आखिर किसके संरक्षण में यह फल फूल रहा भ्रष्टाचार क्षेत्र पंचायत के कार्यों में पहले टेंडर प्रक्रिया में किया गया भ्रष्टाचार अब कार्यों में जमकर और हर काम मे भ्रष्टाचार आखिर भारी भरकम धनरासी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की हजम करने वाले किसके संरक्षण में फल फूल रहे अगर जिम्मेदारों ने समय रहते ध्यान न दिया तो ईमानदार वा सख्त कार्यशैली के खंड विकास अधिकारी की आखिर मानक विहीन निर्माण कार्य क्षेत्र पंचायत में जेइ आर एस व जिम्मेदार अपनी मनसा को अंजाम दे पाएंगे या भ्रष्टाचार करने वालों पर शासन प्रशासन सरकार का सख्त डंडा चलेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी मनसा के विपरीत कार्य करने वालों पर कब खंड विकास अधिकारी सकरन संज्ञान लेकर करेंगे सख्त कार्यवाही क्षेत्र में बना चर्चा का विषय







