गुरूदेव भगवान का प्रागटत्योसव एवं तुलादान भारी संख्या पर श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे ।
मेरी नैया लगा दो पार गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार भजन में झूमते नजर आए श्रद्धालु
मानपुर टी आई मुकेश मर्सकोले जी एवं पुलिस बल का विशेष सहयोग रहा
दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया
उमरिया जिले के मानपुर जनपद स्थित हनुमंत कुंज आश्रमशिवपुरी छपडौर में अनंत विभूषित पूज्य पाद स्वामी सदगुरुदेव भगवान का 96 वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्री राम एवं हनुमान कथा का आयोजन किया गया जिसका समापन हुआ बता दें कि परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष सदगुरुदेव भगवान श्री संत शरण जू महाराज का जन्मोत्सव समारोह भव्यता के साथ प्रत्येक गोपाष्टमी तिथि को मनाया जाता उसी के तारतम में भव्य सदगुरुदेव भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराज जी के इस जन्म महोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने कोने से लाखों की तादाद में श्रद्धालू और भक्तगण शिरकत कर सदगुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचें सुबह सदगुरुदेव भगवान का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया और महराज श्री को नगर भ्रमण गांजे बाजे के साथ करवाया गया उसके पश्चात महराज श्री का फलों से तुलादान किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे देर शाम तक भंडारा प्रसाद चलता रहा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात रही महाराज जी के जन्मोत्सव बड़ा अखाड़ा मैहर महंत श्री सीता वल्लभ शरण जू महराज जगतगुरु श्री सियाशरण महराज अलग अलग मठों के महंत विभूषित भारी संख्या पर साधु संत श्रृद्धालु उपस्थित रहे।