चित्रकूटधाम: -दिनांक 2 सितम्बर 2023 दिन शनिवार राजस्थान के अलवर से अपने मूल निवास श्री चित्रकूटधाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश पधारे श्री शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू आज चित्रकूट के भगवान कामतानाथ जी के दूसरे मुखारविन्द का दर्शन करने पहुंचने पर मंदिर के पुजारी. श्री बाबू धतुरहा जी महाराज आदि संतो ने बापू जी का माला पहनाकर भब्य स्वागत किया! यह जानकारी साथ में गये बापू जी के छोटे पुत्र भाजपा के युवा नेता शिवकुमार मिश्रा ने दी है। उन्होंने आगे बताया है कि इसके पहले शिवरामपुर की विद्युत समस्याओं का निवारण करवाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी से मुलाकात किया और उनसे अपने सामने चित्रकूट के विद्युत अधिकारियों को शिवरामपुर में लाइट ना रहने के लिए फोन करवाया तथा श्री लाइना बाबा सरकार धाम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दर्शन करवाने हेतु लाये जाने की जनहित में मांग की जिसमें श्री उपाध्याय जी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को श्री लाइना बाबा सरकार धाम में लाये जाने का प्रयास किये जाने का बापू जी को आश्वाशन दिया!





Jai Ho Bapu Kamal Nath Ji Maharaj ki Jay .
Bahut bahut Shubhkamnaye Avm Hardik Badhaiyan.