नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज से कमाई का एक और मौका खुल गया है। अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, कंस्ट्रक्शन फर्म उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड (Udayshivakumar Infra Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ में आज से दांव लगाने का मौका है। इस आईपीओ में आज यानी 20 मार्च से 23 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार में इसके 3 अप्रैल 2023 को लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ में सब्सक्राइब करने वाले एक लॉट में आवेदन कर सकते हैं और आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 428 शेयर मिल रहे हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 66 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इस आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट लक्ष्यों के लिए करने वाली है।
उदयशिवकुमार इंफ्रा आईपीओ प्राइस बैंड
उदयशिवकुमार इंफ्रा आईपीओ में निवेशक 428 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि इस आईपीओ में निवेश के लिए कम से कम 14,980 रुपये की जरूरत होगी। इस आईपीओ के तहत करीब 60 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। आईपीओ में 30 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है। इसी बीच इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। इस आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
क्या करती है कंपनी
कंपनी आईपीओ में होने वाली इनकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। बता दें कि उदयशिवकुमार इंफ्रा रोड कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ी हुई है।यह कंपनी सरकारी विभागों सहित कर्नाटक में सड़कों, पुलों, नहरों और इंडस्ट्रियल एरिया कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाती है। कंपनी के शेयरों का आवंटन 28 मार्च, 2023 को होने की संभावना है।