नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद में एनडीआरएफ की टीम एक छात्र को बचाने के लिए इतनी ठंड में नाले में कूद गए। दरअसल गाजियाबाद के रईसपुर गांव में संदिग्ध हालात में एक छात्र गंदे पानी के तालाब में डूब गया। पानी इतना गंदा था कि स्थानीय लोग उसे बचाने की जहमत नहीं उठा सके। इसके बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद जवानों ने छात्र को पानी से बाहर भी निकाल लिया।
एनडीआरएफ के जवानों ने छात्र को बचाने की पूरी कोशिश की और उसे तालाब से बाहर भी निकाल लिया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव के लोग एनडीआरएफ के जवानों के साहस की तारीफ करते दिख रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब एनडीआरएफ के जवानों ने किसी की जान बताने के लिए ऐसे टास्क किए हैं। हालही में हापुड़ में एक 6 साल का मूक-बधिर बच्चा खेलते वक्त 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ के जवानों ने 4-5 घंटे कड़ी मशक्कत करके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर होते हैं NDRF जवान