बेंगलुरु: उम्र महज एक आंकड़ा है, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस कहवात को जी रहे हैं। 38 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस देखने लायक है। फाफ की फिजिक देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सोमवार रात आईपीएल के एक मुकाबले में जब उन्होंने अपनी जर्सी ऊपर की तो उनके एब्स देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल, एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे थे, इसी दौरान उनकी पसलियों में तेज दर्द उठा।
23 गेंद में ठोकी फिफ्टी
227 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही और फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को आकाश सिंह ने पवेलियन भेज दिया। महिपाल लोमरोर भी खाता खोले बिना आउट हो गए। दो ओवर में दो विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज मैक्सवेल ने अगले ओवर में आकाश को दो छक्के लगाकर हाथ खोले। डुप्लेसिस ने भी तुषार देशपांडे को दो चौके और एक छक्का लगाया। आकाश के अगले ओवर में डुप्लेसिस ने दो चौके और एक छक्का जड़ा। डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक 23 गेंद में और मैक्सवेल ने 24 गेंद में पूरा किया।
आखिरी ओवर में हारी RCB
आरसीबी का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 121 रन था। महीश तीक्षणा ने हालांकि मैक्सवेल को एमएस धोनी के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया। अगले ओवर में डुप्लेसी भी मोईन अली की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को 58 रन की जरूरत थी, लेकिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक युवा बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम की नैया पार नहीं करवा पाए।