अयोध्या। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को रामनगरी आ रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे रामकथापार्क के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरेगा।
यहां से वह रामनगरी से लगे तिहुरा, शाहनवाजपुर एवं बरहटा ग्राम की जमीन देखने जाएंगे। इसी जमीन पर नव्य अयोध्या के साथ रामनगरी में विभिन्न प्रदेशों के अतिथि गृह निर्मित किए जाने के लिए भूमि आवंटित की जानी है। वह यहां अपने राज्य गुजरात के लिए अतिथि गृह की जमीन देखेंगे।
भूपेंद्र पटेल अयोध्या में गुजरात टूरिज्म के कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। यह कार्यालय सिविल लाइन स्थित नगरनिगम कार्यालय के सामने स्थित है। गुजरात के मुख्यमंत्री रामलला एवं हनुमानगढ़ी में स्थापित बजरंगबली का भी दर्शन-पूजन करेंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे उनकी वापसी प्रस्तावित है।मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 2023 में मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
बता दें, अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण का काम जारी है। साल 2024 की जनवरी में श्रीराम जन्मभूमि का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। मौजूदा वक्त में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है। प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी 2023 में मंदिर का उद्घाटन करेंगे।