केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आजादी के 75 साल के प्रतीक के रूप में आज पावरग्रिड भिंड-गुना ट्रांसमिशन लिमिटेड की राज्यांतरित पारेषण प्रणाली की स्थापना में 400/220 के. वी. गुना उप केन्द्र एवं 220/132 के. वी. भिंड उप केन्द्र और सम्बद्ध ट्रांसमिशन लाइनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे ग्वालियर-चंबल संभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री अवासीय भू-अधिकार का मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई।
मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की वर्ष 2023 में एक बड़ी उपलब्धि है। नेशनल पावर ग्रिड के नक्शे पर गुना एवं भिड का नाम भी दर्ज हो जाएगा। करीब 25 एकड़ में बने गुना उपकेन्द्र एवं 15 एकड़ में बने भिंड उपकेन्द्र से ग्वालियर-चंबल संभाग और गुना-अशोकनगर के नगरीय, उपनगरीय एवं ग्रामीण अंचल में कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्र को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र एवं बमोरी विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान गाँव-गाँव जाकर लोगों को हितलाभ वितरण किया जा रहा है। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़, पूर्व विधायक श्रीमती ममता मीना, पूर्व विधायक श्री पन्नलाल शाक्य, पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सालूजा सहित अन्य जन-प्रतिनिधिगण उपस्थिति रहे।