नई दिल्ली: आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद से एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। हालांकि पिछले साल आरआर फाइनल तक जरूर पहुंची थी जहां उन्हें हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली नई नवेली फ्रेंचाइजी ने मात दी थी। वहीं अब इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसको जीतकर राजस्थान रॉयल्स अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2023 में राजस्थान की ताकत, कमजोरी और एक्स फैक्टर क्या हो सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के युवा आक्रामक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सरप्राइज कर सकते हैं। जायसवाल ने पिछले सीजन में भी कुछ अच्छी पारियां खेली थी। वह आने वाले संस्करण में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा धमाका कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 के लिए स्क्वाड:
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करिअप्पा, जैसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ट, अब्दुल पीए, जो रूट
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 के लिए शेड्यूल
- 2 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद
- 5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी
- 8 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी
- 12 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई
- 16 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद
- 19 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर
- 23 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बैंगलोर
- 27 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर
- 30 अप्रैल, मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई
- 5 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर
- 7 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर
- 11 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकात
- 14 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, जयपुर
- 19 मई, पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला