जेईई मेंस परीक्षा में हरदोई के छात्र अर्पण शुक्ला ने हासिल किए 99.99 प्रतिशत अंक
.
हरदोई: एपीएस पब्लिक इन्टर कॉलेज तेरवा माधौगंज के कक्षा 12 के छात्र अर्पण शुक्ला पुत्र आशुतोष शुक्ला निवासी बंदीपुर मल्लावां ने जेईई मेन्स परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन किया है। अपने पिता के साथ कॉलेज पहुंचे छात्र अर्पण शुक्ला ने बताया कि मेरी इस सफलता का श्रेय एपीएस पब्लिक इन्टर कॉलेज माधौगंज के प्रबंधक अरविन्द कुमार, प्रधानाचार्य व शिक्षकों और अपने माता पिता को देना चाहता हूँ, जिनके मार्गदर्शन से मैंने JEE – Mains जैसी परीक्षा में अपार सफलता प्राप्त की।





