रावलपिंडी: टी20 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल कौन भूल सकता है। पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी। आखिरी 10 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों की जरूरत थी। शाहीन अफरीदी की गेंद पर हसन अली (Hasan Ali) ने मैथ्यू वेड का आसान कैच गिरा दिया। अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के मारकर वेड ने मैच फिनिश कर दिया। टूर्नामेंट में इससे पहले पाकिस्तान को एक भी हार नहीं मिली थी। हसन अली को इस कैच ड्रॉप के लिए खूब ट्रोल किया गया।
PSL ने किया कमाल
अभी पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल (PSL) में हसन अली इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं। कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हसन अली ने साथी खिलाड़ी रासी वान डेर डूसेन के साथ मिलकर कमाल का रिले कैच लिया। कराची की पारी के 19वें ओवर में इरफान खान ने सामने की तरफ हवाई शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे हसन अली ने छक्के में जा रही गेंद को लपका। बाउंड्री के बाहर गिरते हुए उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑफ से आ रहे डूसेन की तरफ फेंक दिया। उन्होंने आसानी से गेंद को लपका और बल्लेबाजी को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।पाकिस्तान टीम से अंदर बाहर हो रहे हसन अली ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी भी की है। 4 मैच के 16 ओवर में उन्होंने 8 विकेट लिये हैं। इस दौरान उनका औसत 19 का रहा।
6 विकेट से जीता इस्लामाबाद
कराची किंग्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 201 रन बनाए। कप्तान इमाद वसीम ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली। 54 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के मारे। इस्लामाबाद ने 4 गेंद रहते लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकेटकीपर आजम खान ने 41 गेंदों पर 72 रन कूट दिये, 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से। 6 मैचों में 4 जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड टेबल में तीसरे नंबर पर है।