धूमधाम से मना राघोपुर में हथिया बाबा मेला
ग्राम वासी हिमांशु सिंह सेंगर ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष हथिया बाबा का मेला लगता है जिसमें वस्त्रों व लकड़ीयों द्वारा भगवान गजानन को बनाकर स्वरूप दिया जाता है और उनकी झांकी सजाई जाती है उसके बाद में सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी बाबा की पूजा अर्चना कर कर अपने जीवन को धन्य करते हैं
और उसके बाद अवसानपुर, हजरतपुर ग्राम में भी पूजन के लिए विचरण कराया जाता है और पुनः अपने स्थान राघोपुर में स्थगित हो जाता है
सेंगर ने बताया कि यह मेला दो दिनों तक चलता है और सभी क्षेत्रवासी इसका भरपूर आनंद प्राप्त करते हैं





