नई दिल्ली: मंदी की आहट से पूरी दुनिया परेशान है। अब इसका असर भी दिखने लगा है। पिछले दिनों कई कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। दिग्गज कंपनी गूगल ने भी अपनी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के करीब 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। हालांकि, इसका बड़ा असर अमेरिका में काम कर रहे गूगल के कर्मचारियों पर ही दिखेगा। गूगल ग्लोबल वर्कफोर्स में छह फीसदी की कटौती करने जा रही है। नौकरी से निकालने को लेकर कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति भी जाहिर की है। सुंदर पिचाई ने एक इमोशनल लेटर भी लिखा है। सोशल मीडिया पर सुंदर पिचाई की ये चिट्ठी वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं सुंदर पिचाई के इस लेटर के बारे में।
सुंदर पिचाई की चिट्ठी आपकी आंखें कर देगी नम
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने अपने इस लेटर में लिखा है कि उनके पास शेयर करने के लिए कुछ कठिन समाचार है। लिखा है कि हमने अपने वर्कफोर्स में करीब 12,000 लोगों को कम करने का निर्णय लिया है। हमने पहले ही अमेरिका में प्रभावित कर्मचारियों को एक अलग से ईमेल भेजा है, बाकी देशों में, लोकल कानून और प्रैक्टिस को देखते हुए इस प्रोसेस में अधिक समय लगेगा। पिचाई आगे लिखते हैं, “हम जहां हैं उसकी मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” आपको बता दें कि सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों के लिए ये संबोंधन कंपनी के समाचार ब्लॉग पर भी प्रकाशित की है।
गूगल छोड़ने वालों की पूरी मदद करेंगे सुंदर पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने लेटर में कर्मचारियों से पूरी सहानुभूति जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि गूगल छोड़ने वाले लोगों की वह पूरी मदद करेंगे। सुंदर पिचाई ने गूगलर्स को संबोधित करते हुए कहा है कि कंपनी ने पिछले दो सालों में तेजी के दौर में हायरिंग की थीं। लेकिन आर्थिक रूप से देखें तो परिस्थितियां मौजूदा दौर से अलग थीं। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुंदर पिचाई ने अमेरिका के कर्मचारियों के लिए विशेषतौर पर छंटनी के दौरान दिए जा रहे पैकेज की जानकारी दी है। सुंदर पिचाई ने लिखा है कि अमेरिका में जिन कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है उन्हें 2022 के बोनस के साथ बाकी छुट्टियों के पैसे दिए जाएंगे। यही नहीं 60 दिनों का नोटिफिकेशन सैलरी भी दी जाएगी। छंटनी किए जा रहे कर्मचारियों को राहत देते हुए पिचाई लिखते हैं कि कंपनी 16 सप्ताह के वेतन के साथ जीएसयू भी देगा।
इस वजह से हो रही छंटनी
पिचाई ने कहा कि गूगल में कर्मचारियों को निकालने का फैसला संचालन की कठोर समीक्षा करने के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि नौकरियां अल्फाबेट, उत्पाद क्षेत्रों, संचालन, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में कम की जा रही हैं। बता दें कि गूगल के अलावा अमेजन भी काफी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है। अमेजन एक बार फिर से करीब 18,000 लोगों को काम से निकाल (Amazon layoff) सकती है। कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों को इंफार्म करना शुरू कर दिया है।