पटना। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद देश भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस मामले को लेकर भाजपा विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बताया जा रहा है कि अब तक साहू के ठिकानों पर से 300 करोड़ से अधिक कैश की बरामदगी हुई है।
वहीं, कांग्रेस ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है। अब इस मामले में लालू यादव की पार्टी राजद का भी बयान सामने आया है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साहू ने कांग्रेस पार्टी के खजाने में तो पैसा नहीं रखा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और राज्यसभा में भेजा। पहले से सभी लोग जानते हैं कि वह पुराने कारोबारी हैं शराब के और शराब-बालू के कारोबार में बहुत पैसा है। ऐसे में पैसा होता है तो लोग टैक्स बचाते हैं और धीरे-धीरे पैसा जमा हो जाता है। इसलिये, यह कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि धीरज साहू का पैसा है।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को झारखंड, बंगाल और ओडिशा में साहू के परिसरों पर आयकर छापे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश की पूरी अर्थव्यवस्था को “खोखला” कर दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से छापेमारी चल रही है, साहू कांग्रेस के ही वरिष्ठ सांसद हैं। सुबह तक 290 करोड़ रुपये नकद गिने जाने की जानकारी मिली थी। 8 लॉकर और 10 कमरे अभी खुलने बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि अगर यह संख्या 500 करोड़ रुपये तक जाती है, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। 500 करोड़ रुपये केवल नकद में, तो संपत्ति 1000 करोड़ रुपये की हो सकती है।