गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की सड़कों पर गुरुवार को जादूगर आनंद ने हैरतअंगेज कारनामा दिखाया। वे यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक पर निकले, लेकिन उनका सिर गायब था। यानी उनकी पूरी बॉडी तो दिखाई दे रही थी, लेकिन सिर की जगह खाली थी। ये देख लोग हैरान रह गए।
सालों बाद मशहूर जादूगर आनंद गौरेला पहुंचे। यहां उनका शो भी आयोजित किया जा रहा है। शो से पहले वे पुलिस विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई रैली में बाइक लेकर निकले। ट्रैफिक रूल्स को लेकर आयोजित ये जनजागरूकता रैली गौरेला से निकलकर पेंड्रा पहुंची और इसके बाद गौरेला में ही समाप्त हो गई।
जादूगर आनंद के सहायक आकाश ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में लगातार सड़क हादसे होते हैं। लोगों को किस जगह पर किस गति से वाहन चलाना चाहिए, हेलमेट की अनिवार्यता, सड़क के किस साइड चलना चाहिए, किसी गाड़ी को किस तरफ से और कैसे ओवरटेक करना चाहिए, नशा करके वाहन चलाने, गाड़ी में हॉर्न संबंधित नियम, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर क्या कानून हैं, इन सबकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए लोग सड़क हादसों से खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें, इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आकाश ने बताया कि जादूगर आनंद जगह-जगह पर रुककर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। जादूगर आनंद के सहायक आकाश ने कहा कि ट्रैफिक नियम साइंटिफिक होते हैं। हम जिस क्षण से ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगते हैं, हमारी जिंदगी उसी क्षण से सुरक्षित हो जाती है, इसलिए मैजिशियन आनंद के द्वारा एक विशेष गेटअप में जागरूकता लाने की कोशिश की गई है।
वहीं जिले के ट्रैफिक इंचार्ज प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि जब जादूगर आनंद बिना सिर के ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए बाइक चला सकते हैं, तो आम बाइक चालक आंखों से देखते हुए भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जानबूझकर दुर्घटना को अंजाम देते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ही पुलिस विभाग की मदद से जादूगर आनंद के द्वारा जिले में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है।
SP ने लोगों से स्टंट नहीं करने की अपील की
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के SP यू उदय किरण के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं। गुरुवार को जादूगर आनंद और जादूगर आकाश ने बिना सिर के व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चलाने का करतब दिखाया। दोनों ने दुर्गेश टॉकीज गौरेला से पेंड्रा दुबरिया तिराहा, दुर्गा चौक, अमरपुर कॉलेज, पुरानी बस्ती पेंड्रा, न्यू बस स्टैंड पेंड्रा, सिमरा तिराहा, संजय चौक, गिरवर बाइपास, गोरखपुर रेलवे फाटक तक गए और वहां से वापस दुर्गेश टॉकीज तक आए।
जादूगर के इस करतब के संबंध में SP उदय किरण ने कहा कि आम लोग ऐसा स्टंट करने की कोशिश नहीं करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई जादूगर बिना देखे बड़ी सावधानी से मोटरसाइकिल चला सकता है, तो हम लोग देखकर भी सावधानीपूर्वक वाहन क्यों नहीं चला सकते l जादूगर का यह बरसों का अभ्यास है, जिसके चलते वे मोटरसाइकिल चला रहे थे l यातायात प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने भी लोगों से जादूगर द्वारा दिखाए गए स्टंट को नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं, यातायात नियमों का पालन करें, जीपीएम पुलिस सदैव आपके साथ हैl वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया और इसका पालन करने की शपथ दिलाई गई।