लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन जिले के साँची विकासखण्ड के ग्राम कचनारिया में जल-कलश यात्रा में शामिल हुए। शुद्ध पेयजल उपलब्धता और जल-संरक्षण का संदेश देने जल-जीवन मिशन की कलश-यात्रा निकाली। स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा के दौरान कचनारिया ग्राम में स्कूल का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य मंत्री विकास यात्रा में कचनारिया से ग्राम नरोदा पहुँचे, जहाँ उन्होंने 23 लाख 93 हजार रूपये की लागत की मुरलीखेड़ा से नरोदा सड़क के निर्माण का शिलान्यास और 37 लाख 83 हजार रूपये लागत के सतधारा रोड से नरोदा तक निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। डॉ. चौधरी ने विकास यात्रा में ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, साँची जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।