मुंबई। शिवसेना के दोनों गुटों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर गुरुवार को सुनवाई करेंगे। पहले यह सुनवाई 13 अक्टूबर को होनी थी।
P20 के चलते हो रही एक दिन पहले सुनवाई
नार्वेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले वह अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर 13 अक्टूबर को सुनवाई करने वाले थे। लेकिन, शुक्रवार को उन्हें जी-20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (पी20) में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में रहना है। इसलिए, उन्होंने यह सुनवाई एक दिन पहले करने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि मैं यह सुनवाई आगे भी बढ़ा सकता था। लेकिन मैं सुनवाई में देरी नहीं करना चाहता। मैं इस मामले में जल्द से जल्द फैसला लेना चाहता हूं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी वर्ष 11 मई को शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा दायर एक-दूसरे की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर फैसले का अधिकार महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था। इसी मामले में नार्वेकर गुरुवार को सुनवाई करने वाले हैं।