भगवान भजनाश्रम ट्रस्ट की ओर से अग्नि प्रभावित लोगों को बांटी गई सहायता सामग्री
उपजिला अधिकारी हर्षिता देवडा ने संस्था की पहल को सराहा
चित्रकूट । तहसील राजापुर क्षेत्र के अग्निकांड से प्रभावित गांव भदेहदू व कनकोटा बांगर पहुंचकर भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के तत्वावधान में समाजसेवियों द्वारा सहायता सामग्री बांटी गई। उप जिलाधिकारी राजापुर हर्षिता देवड़ा ने संस्था द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी सहायता तो सभी को मिली है लेकिन जब समाज के लोगों का सहयोग होता है तो ऐसे पीड़ित लोगों की सहायता पूरी हो जाती है । इससे प्रभावित परिवार को काफी राहत मिलती है उन्होंने कहा कि जरूरत की जो सामग्री भजन आश्रम सेवा ट्रस्ट द्वारा बांटी गई है यह लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।
भजन आश्रम के प्रबंधक रामावतार यादव ने कहा कि हमारा ट्रस्ट पिछले 50 वर्षों से लगातार दीन दुखियों जरूरतमंदों और दैवीय आपदाओं से पीड़ित लोगों की सहायता करता आ रहा है। ट्रस्ट के सहयोगियों का इसमें योगदान है जिनमें अशोक कुमार चौधरी मालेगांव महाप्रसाद अन्नपूर्णा देवी माता मालेगांव राजू चौधरी मालेगांव , अशोक कुमार चौधरी आदि लोगों ने सहयोग दिया जिससे मिट्टी का घड़ा चावल दाल साबुन निरमा चाय सरसों का तेल आंवले का तेल साबुन और नमक आलू प्याज शक्कर आटा आदि सामग्री वितरण की गई। शुक्रवार को हमारे ट्रस्ट की ओर से भदेहदू और कनकोटा बांगर में अग्नि पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री गृहस्थी का सामान उप जिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा की प्रेरणा से बांटी गई । यहां पर अग्नि पीड़ित लोगों की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार सेवा करने में जुटीं उपजिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा को प्रबंधक रामावतार यादव व शंकर प्रसाद यादव ने कामतानाथ जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया। वितरण कार्यक्रम में जिला न्यायालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायिक मजिस्ट्रेट केशव प्रसाद यादव समाजसेवी रविंद्र कुमार शर्मा सभासद शंकर प्रसाद यादव सुमित यादव रघुवीर यादव गज्जू फौजी मैयादीन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।





