लखनऊ इमामबाड़ा: यूपी की राजधानी लखनऊ में टीले वाली मस्जिद से छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज जोन बनाया जा रहा है। इस इलाके में वाहनों पर प्रतिबंध लग
टीले वाली मस्जिद से छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज जोन बनेगा। यहां पर सभी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। पैदल या गोल्फ कार्ट में इस 1.2 किमी के हेरिटेज जोन में घूमा जा सकेगा। इसको लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को संबंधित विभाग के अफसरों संग बैठक की। हालांकि हेरिटेज जोन बनने के बाद ट्रैफिक मैनेजमेंट करना बड़ी चुनौती होगी।
मंडलायुक्त ने कहा कि चार पहिया, दो पहिया समेत अन्य वाहनों का हेरिटेज जोन में स्थायी रूप से प्रवेश बंद किया जाएगा। पर्यटक पैदल या गोल्फ कार्ट के जरिये यहां घूम सकेंगे। अगर वाहन चलेंगे तो पर्यटकों को दिक्कत होगी। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्थायी पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस काम में नगर निगम भी मदद करेगा। पार्किंग उनके लिए बनाई जाएगी, जो लोग स्थल पर भ्रमण करने आएंगे। मंडलायुक्त ने दोनों पटरियों पर जो वाहन स्थायी रूप से खड़े हैं, उनको चिह्नित कर क्रेन की मदद से हटवाने के निर्देश दिए।
बढ़ेगी पार्किंग की क्षमता
हेरिटेज जोन के मद्देनजर घंटाघर के पीछे की पार्किंग की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ पॉइंट चिह्नित करके गोल्फ कार्ट व ई-रिक्शा के लिए स्टैंड विकसित किए जाएं। जरूरत के हिसाब से गोल्फ कार्ट और ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा ताकि हेरिटेज जोन की सुंदरता कायम रहे।
वाहनों के आवानजावन के रास्तों में बदलाव पर विचार विमर्श शुरू
बड़ा इमामबाड़ा पर अब रील फोटो बनाने पर रोक
जहां पर हेरिटेज जोन बनाया जा रहा है, उस मार्ग से काफी वाहन गुजरते हैं। खासकर पुराने लखनऊ का ट्रैफिक इधर से ही गुजरता है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शहीद स्मारक की तरफ से चौक और ठाकुरगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल कॉलेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा जिससे ये वाहन चौक चौराहे होते हुए आगे जा सकेंगे। उधर से आने वाले वाहन ठाकुरगंज की तरफ से मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए लिंब सेंटर व शहीद स्मारक की तरफ जा सकेंगे। बंधे की तरफ जाने वाले वाहन टीले वाली मस्जिद के पीछे की तरफ से आ-जा सकेंगे। फिलहाल इस तरह के डायवर्जन पर अफसर विचार कर रहे हैं। बाकी सर्वे करने के बाद डायवर्जन प्लान तैयार किया जाएगा।