चंडीगढ़। Chandigarh Viral Video गलत दिशा से कार लेकर आ रही एक युवती ने रविवार को सेक्टर-34 की एक डिवाइडिंग रोड पर जमकर बवाल काटा। युवती को जब लोगों ने गलत दिशा से कार लेकर आने पर रोका तो युवती ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। युवती ने तीन महिलाओं के साथ हाथापाई की और सड़क पर ही लात-घूंसे चलने लगे।
क्या है पूरा मामला?
चलिए अब आपको शुरू से इस पूरे विवाद के बारे में बताते हैं। दरअसल, सेक्टर-34 में दोपहर के वक्त एक युवती रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर आ रही थी। इस दौरान उसकी गाड़ी का दूसरी गाड़ी से एक्सीडेंट होते-होते बच गया। इसी बात को लेकर अन्य गाड़ी में सवार महिलाओं ने और वहां मौजूद लोगों ने युवती को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने से मना किया।
सड़क पर मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे
युवती ने इसी बात पर बवाल कर दिया। युवती ने तीनों महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही है और महिलाओं को बुरी तरह से पीटती हुई दिख रही है। इस मारपीट की वजह से सेक्टर-34 में कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी
वहीं, राहगीरों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस कंट्रोल रूम ने मौके पर सेक्टर-34 थाना से पुलिसकर्मियों को भेजा। थाना प्रभारी के मुताबिक, सेक्टर-34 थाना में देर शाम को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।