बिना बिजली के हाईमास्ट लाइट लगी शोपीस
असंद्रा रामसनेही घाट । असंद्रा के दिलावल पुर क्षेत्र के अन्तर्गत भगत नगर चौराहे (जमोली मोड़)पर करीब एक महीने पूर्व रुदौली विधायक द्वारा इस चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगवाई गई थी । लेकिन लाइट बिना बिजली के सूनी रह गई। जहां पर लोगों द्वारा बताया गया कि आज करीब 3 साल से भगत नगर चौराहे पर बिजली नहीं पहुंची । जिससे बिजली के बिना चौराह सुना रहता है । हाईमास्ट लाइट भी किसी काम की नहीं है। हाईमास्ट लाइट बिना बिजली के केवल दर्शनीय है। जिसे बिजली विभाग से स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित रूप से भी बिजली की मांग की,परंतु आज तक केवल लोगो को निराशा हाथ लगी। आखिर कब बिजली विभाग द्वारा भगत नगर चौराहा (जमोली मोड) पर लाइट उपलब्ध कराएगा ये भविष्य की गर्भ में है।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00385639424934103624423-486x1024.jpg)