शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रदेश के 10 खिलाड़ियों की मदद करेंगे। ये वह खिलाड़ी हैं जो इस साल मॉस्को में होने वाली विश्व ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
सीएम सुक्खू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। इससे संबंधित अधिकारियों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने की कही बात
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के प्लेयर्स बहुत प्रतिभाशाली हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है। इससे खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मिलेगी, जिससे वह राष्ट्र में ही नहीं और विदेशों में भी देश के साथ हिमाचल का नाम रोशन करेंगे।
17 से 20 अक्टूबर तक चलेगा खेल
प्रदेश के ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव गोपाल चंद 17 से 20 अक्टूबर तक रूस में होने वाली विश्व ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि वह खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करें।
गोपाल चंद ने कहा कि कुछ प्रतिभागी बेहद गरीब परिवारों से हैं और यदि राज्य सरकार ने समय पर सहायता नहीं दी होती तो वे इस बड़े आयोजन में भाग लेने से वंचित रह जाते।