हिंदी मीडियम सुष्मिता ने अंग्रेजी के सवालों पर मचाई खलबली
देश के लिए पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन आज यानी 19 नवंबर को अपना 47वां बर्थडे मना रहीं हैं। सुष्मिता इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने फिल्में तो कम कीं लेकिन जो भी कीं वो हमेशा के लिए छा गईं। सुष्मिता के मिस यूनिवर्स का पेजेंट जीतने के बाद उनकी लाइफ बदल गई थी। उन्होंने एक बार अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने की वजह से उन्हें कॉम्पटिशन में बहुत मुश्किल हुई थी। अंग्रेजी में कितने ही सवाल ऐसे होते थे, जिसे वो समझ नहीं पाती थीं। लेकिन अपनी इस कमजोरी को पूरा करने के लिए उन्होंने भरपूर मेहनत की।
सुष्मिता सेन ने एक दफा बताया था कि वो एक हिंदी मीडियम स्टूडेंट थीं और इस वजह से उन्हें बहुत मुश्किलें हुईं। इंडस्ट्री में आने से पहले भी काफी कुछ देखना पड़ा।
जब मिस यूनिवर्स में पूछा गया इंग्लिश में सवाल
एक्ट्रेस ने कहा कि मिस यूनिवर्स पेजेंट के अंतिम दौर में उनसे सवाल पूछा गया था, ‘आपके लिए एक महिला होने का मतलब क्या है?’ जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘महिला होना भगवान का सबसे बड़ा उपहार है जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए। एक बच्चे की उत्पत्ति एक मां है, जो एक महिला है। वह एक आदमी को प्यार करना, किसी की केयर करना, शेयर करना सिखाती है और यहीं एक महिला होने का मतलब भी है।’