हरदोई में अप्रैल में आयोजित होगा हॉकी का दंगल
अप्रैल में स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में होने वाली छठी महिला राज्य स्तरीय ( Under 17) हॉकी प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय व ओलंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने शुभकामनाएं संदेश दिया है। आईपीएल की तर्ज पर होने जा रही वीमेन हॉकी लीग में 12 टीम भिड़ेंगी। ये जानकारी हॉकी हरदोई के सचिव गोपाल नारायण मिश्रा ने दीं।





