*कोपोस्टेट मे होली मेला उधमियों ने जमकर खेली होली,भजनों व गीतों ने किया मंत्रमुग्ध।*
*कानपुर विशेष संवाददाता।* शहर में होली की धमक अभी तक है,जगह जगह होली के दिन से लगातार होली मिलन व मेले आयोजित किए जा रहे हैं।शनिवार को दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होली मेले में उधमियों ने जमकर होली खेली।भजन संध्या मे भजन गायकों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दे लोगों का मन मोह लिया। दादा नगर कोपोस्टेट मे आयोजित होली मेले में शहर के उधमियों के साथ साथ बडी संख्या में व्यवसायी व आम लोग भी पहुंचे।यंहा कोपोस्टेट स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय कपूर ने सभी आंगतुकों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया।कोपोस्टेट चेयरमैन विजय कपूर व उधमियों व आम लोगों ने फूलों की होली खेलकर व हर्बल गुलाल लगा गले मिलकर होली की बधाई दी।गीत संगीत व भजन संध्या में गायकों ने एक से बढकर एक भजनों एवं गीतों की प्रस्तुति की तो लोगों उसी मे खो गए।शहर के प्रतिष्ठित बैण्ड ” द राक’ ने शानदार गीत-संगीत प्रस्तुत किए तो युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग भी झूमने को मजबूर हो गए।मेले मे विभिन्न व्यंजनों के अलग अलग स्टाल लगे थे।जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया।इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर ने कहा कि होली एक पवित्र त्यौहार है।होली हमे बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने की प्रेरणा देता है। पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि यह त्योहार प्रेम, क्षमा और एकता का संदेश देता है तथा सभी को इस संदेश से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में सद्भाव और सकारात्मकता के मूल्यों का अनुकरण करना चाहिए। होली मेला मे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सासंद रमेश अवस्थी,भाजपा कानपुर-बुन्देलखण्ड अध्यक्ष प्रकाश पाल,प्रमोद जयसवाल,भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, उदयवीर सिंह गौर,इस्टेट के उपाध्यक्ष सुरेश पुरी, हरीश ईसरानी, दिनेश कुशवाहा, आर.पी. सिंह, विशाल खण्डेलवाल, डा. संजय कपूर, कार्तिक कपूर, बलराम नरूला, सी.ए. गोपी अग्रवाल, हरमीत सिंह , नवीन मल्होत्रा, नरेश पंजाबी, पम्मी खन्ना, शिशिर चौरसिया, शिव कुमार प्रजापति, अनूप कुशवाहा, अरूण जैन, अशोक जुनेजा, अवधपाल सिंह, बॉबी कपूर, भीमसेन ,प्रणवीर सिंह चंदेल,अंकुर खन्ना सहित सैकड़ों की संख्या में उद्यमी एवं शहर के गणमान्य लोग रहे।





