रामसनेहीघाट बाराबंकी। असंद्रा के दिलावल पुर क्षेत्र के अन्तर्गत माउंटेनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों ओर अध्यापकों ने होली का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया । जहां पर बच्चों ने अपने अध्यापकों को अबीर- व गुलाल लगाकर होली खेली । माउंटेनियर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया होली का महोत्सव आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देता है । होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है । होली के दिन वैर और उत्पीड़न का दहन कर आनंद ओर आपसी भाईचारा बढ़ाना ही होली का प्रतीक है । विद्यालय के बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । जहां पर माउंटेनियर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश कुमार वर्मा, इंद्र कुमार वॉइस प्रिंसिपल , सुनील वर्मा , राम सनेही यादव , श्यामलाल , शिवशंकर सिंह वर्मा , प्रीति यादव , रुचि, सीमा तिवारी, सोनाली पटेल , भावना शुक्ला, अंकिता, श्वेता जायसवाल, अंजू वर्मा, नसरीन बानो, अनीता शर्मा, ललिता यादव, राजकुमारी, व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे ।




