न्यूज़ इलेवन इंडिया टीवी प्रधान कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन
चित्रकूट । मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज न्यूज़ इलेवन इंडिया टीवी प्रधान कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।
जिसमें सभी मीडिया संस्थानों के पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के कई पत्रकार और छायाकार शामिल हुए। होली मिलन समारोह में पटना के तमाम वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए। सभी ने रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। संस्थापक प्रधान संपादक दिनेश सिंह कुशवाहा,अनिल सिंह, रमेश रैकवार, समेत कई युवा पत्रकार शामिल हुए।





