चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर। भाजपा के पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। रविवार को निज आवास आवास विकास कालोनी में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ढोलक की थाप और हारमोनियम की धुन के बीच टीम ने फूलों की होली के बीच होली खेलैं, रघुवीरा अवध मा, होली खेलै रघुवीरा। गीत से समोराह की शुरुआत की।समारोह में गुलाब की पंखुडियों से होली खेली गई। दोपहर दो बजे से शुरू फाग गीतों का सिलसिला शाम पांच बजे तक चला। आयोजक पूर्व विधायक ने फूलों की बरषाकर लोगों का स्वागत किया। समारोह में लोगों ने गुझिया का स्वाद चखा। इस मौके पर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, कुर्सी गुप्ता, संजीव पटेल, सत्येंद्र पटेल, तेलियानी ब्लॉक प्रमुख अभिषेक त्रिवेदी राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया, विधायक पत्नी शांति, शील सिंह, शिवांशी सिंह आदि मौजूद रहे।
