*पुलिस लाइन महोबा में विधि विधान के साथ किया गया होलिका दहन, सभी को दी गयी होली की शुभकामनाएं।*
महोबा ब्यूरो । गुरुवार 13 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे होलिका दहन के पावन अवसर पर जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों की उपस्थिति में परम्परागत, रीति-रिवाज एंव विधि-विधान के साथ पूजन करने के पश्चात होलिका दहन किया गया एवं सभी को होली की शुभकामनायें दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा बताया गया कि होली समाज की समरसता का प्रमुख उत्सव है। होली जैसे पावन पर्व पर हम शालीन और गरिमामयी आचरण का व्यवहार करें जिससे होली के इस पावन अवसर पर सभी को केवल और केवल प्रसन्नता का अनुभव हो। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि होली का पर्व समाज में बिना किसी भेद भाव, आपसी सौहार्द, समरसता के साथ मनाया जाए। लोगों द्वारा हुडदंग करना, शराब पीना, शराब पीकर वाहन चलाना ऐसी तमाम बुराइयों को रोकने का प्रयास समाज को करना चाहिए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वन्दना सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण सहित पुलिस कर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।





