लखनऊ के पारा इलाके में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर से लाखों के जेवर चोरी कर ब्लैक में 70,000 रुपये में हनी सिंह कंसर्ट के टिकट खरीद लिए। पुलिस ने आरोपित विकास सैनी और जेवर खरीदने वाले ज्वैलर विपिन मौर्या को गिरफ्तार किया। इनके पास से 62,000 रुपये नगद कर बनाई गई सोने की चेन बरामद हुई। पीड़िता ऊषा बिष्ट अपनी बुआ के घर शादी समारोह में आई थी, जहां उसने जेवर अलमारी में रखे थे। आरोपित ने मौके का फायदा उठाकर जेवर चुराए और बेच दिए।




