ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु संचालित मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5) के अंतर्गत जनपद में यू०पी०बोर्ड के अंतर्गत हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली प्रत्येक बालिका को धनराशि रू0-5,000/- का प्रतीक चेक तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य के अन्र्तगत लाभ प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः धनराशि रु0-24,000/- एवं 7,500/- का प्रतीक चेक एवं उपहार मा० जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित किये गये। साथ ही अपनी ग्राम पंचायत में महिलाओं/बालिकाओं हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा० विधायक सदर, श्री राकेश गोस्वामी जी, मा० जिलाध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता जी, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री जे०पी० अनुरागी जी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।