आगरा मंडल के मथुरा जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट में दो मासूम बच्चियों सहित पांच की मौत हो गई. हादसा कोसीकलां के शेरगढ़ रोड सिथत नगरिया सात विसा गांव के पास हुआ है. बिहार के मजदूर ईंट भट्टे पर काम करने के लिए हरियाणा के पलवल जिले के होडल जा रहे थे लेकिन इनकी पिकअप एक पोल से टकरा गई. पोल से करंट का तार गिरा जिससे पिकअप में सवार सभी लोग उतरकर भागने लगे. तभी पिकअप चालक ने गाड़ी पीछे की जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. हादसे में पांच की मौत और कई घायल हुए हैं.
ये है पूरा मामला
बिहार से कुछ मजदूर होडल ईंट भट्टे पर काम करने के लिए आए हुए थे. वे अलीगढ़ तक ट्रेन से आए और इसके बाद पिकअप से होडल के लिए जा रहे थे. कोसीकलां के नगरिया गांव के पास इनकी पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. टक्कर लगने के बाद बिजली का तार टूटकर गिर गया. करंट की आशंका में पिकअप सवार जान बचाने के लिए कूदकर भागने लगे. इसी बीच पिकअप चालक ने भी गाड़ी पीछे हटाई. गाड़ी की चपेट में कई लोग आ गए. पांच की मौत हुई तो कई लोग घायल हो गए.
इनकी हुई मौत
हादसे में गौरी देवी पत्नी सुकेंद्र माझी और उसकी दो साल की बेटी कोमल
कुंती देवी पत्नी प्रेम मांझी और उसकी दो साल की बेटी प्रियांका
मोना पत्नी सूरजभान
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से कइयों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग गया है.