छात्रावास का मैदान बना पार्किंग स्थल
बिरसिंहपुर पाली— नगर के बीच स्थित पुराने उत्कृष्ट विद्यालय जहां पर आज भी छात्रावास और बी ई ओं कार्यालय बना हुआ है इस मैदान में लंबे अरसे से नगर का पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है । विदित होवे कि नगर भर के धनासेठ जो कि गाडी तो खरीद लिए हैं , लेकिन रखने की जगह नही बना पाये,उन सबकी गाड़ियां इसी मैदान में खडी की जाती है । यह मैदान आदिवासी विकास विभाग का बताया जाता है , जिसमें छात्रावास बना हुआ है और इसमें छात्र भी रहते हैं। पहले इस मैदान के मुख्य व्दार में ताला लगाकर सुरक्षित किया जाता रहा है ताकि रात में कोई भी छात्रावास में अनावश्यक प्रवेश न कर सके, लेकिन इस मैदान के मुख्य व्दार में लगे कतिपय लौगो व्दारा तोड़ कर मैदान को पार्किंग स्थल में तब्दील कर दिया गया है । इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारी राणा प्रताप सिंह से भी बातचीत कर मैदान की सुरक्षा और छात्रावास की सुरक्षा के बारे में की गई , लेकिन कोई कारगर कार्यवाही नहीं की जा सकी ।






