मार्च शुरू होने से पहले ही मध्यप्रदेश तपने लगा है। दिन-रात दोनों ही गर्म है। राजगढ़, खरगोन, भोपाल, इंदौर, मंडला, सागर, खंडवा दिन में गर्म है तो नरसिंहपुर, सागर, सीधी और गुना में रात के तापमान ने 17 डिग्री के आंकड़े को छू लिया है। ऐसे में पंखे चलने लगे हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें, तो फरवरी में गर्मी का ट्रेंड बता रहा है कि इस साल गर्मी सबसे लंबी होगी।
प्रदेश में मौसम बार-बार बदल रहा है। कभी बादल छा रहे हैं और तापमान में गिरावट हो रही है, तो कभी पारा तेजी से उछल रहा है। भोपाल में फरवरी में आमतौर पर हल्की ठंड रहती है, लेकिन आखिरी दिनों में पारा तेजी से उछला है। 33 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसी ही तस्वीर प्रदेशभर के शहरों में देखने को मिल रही है।
मार्च में तेज गर्मी, फिर चलेगी लू
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अबकी बार तेज गर्मी मार्च के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जाएगी, क्योंकि 28 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाने की संभावना है। वहीं, मार्च के दूसरे पखवाड़े में लू चलने के आसार भी है।
अब रात का तापमान भी बढ़ेगा
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम हवाएं चलने से हवा में नमी आ गई। वहीं, बादल भी छा गए। इस कारण सूरज की रोशनी जमीन तक आते-आते थोड़ी कमजोर हो गई। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी, जो अब फिर से बढ़ने लगा है। दूसरी ओर, अब रात का तापमान भी बढ़ेगा। यानि, दिन-रात दोनों में ही गर्मी सताने लगे