हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत दर्ज की। यह सीजन में हैदराबाद का आखिरी घरेलू मैच था। मुकाबले को यादगार बनाने के लिए हेनरिक क्लासेन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। शानदार सेंचुरी ठोकी, लेकिन विराट ने भी उसी अंदाज में शतकीय जवाब देते हुए हैदराबादी फैंस को मायूम कर दिया। 51 गेंद में 104 रन, छह छक्के और आठ चौके लगाने वाले क्लासेन के शतक के बाद तो सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन इमोशनल हो गईं।
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम ने कहा कि वह निराश हैं कि क्लासेन के लिए मैच नहीं जीत पाए। उन्होंने कहा, ‘हमें हेनरिक के लिए मैच जीतना था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।’ सनराइजर्स के कप्तान ने कहा कि कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया। मार्कराम ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे प्रशंसकों की भी सराहना की।