तुनिषा शर्मा और शीजान खान का शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के बाद से ही शो पर मुश्किलों के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में मेकर्स ने कुछ दिनों के लिए सेट की लोकेशन बदलने का फैसला लिया था। लेकिन एक बाद फिर पूजा- पाठ के साथ पुराने सेट पर सभी की वापसी हो चुकी है। अली बाबा में सिमसिम का किरदार निभाने वाली सायंतनी घोष ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तुनिषा की मौत के बाद की कहानी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सेट पर कैसे हालात रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि मेकर्स ने पूरे क्रू मेंबर्स के इमोशनल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए थेरेपी सेशन का ऑफर दिया है।
‘.. मुझे लगा शो ऑफ एयर हो जाएगा’
सायंतनी ने आगे बताया कि पहले उन्हें लगा कि शो ऑफ एयर हो जाएगा। लेकिन यह एक टीवी शो है, जिसके साथ पूरी टीम शामिल है। कई लोगों की आमदनी और यूं कहे तो जिंदगी इस शो से जुड़ी हुई है। ऐसे में पूरी टीम ने एक मुश्किल फैसला लिया और शो को आगे बढ़ाने की सोची। बात दें कि ‘अली बाबा: दास्तान- ए- काबूल’ की शूटिंग एक बार फिर नए लीड के साथ शुरू कर दी गई है।
कैसी थी सायंतनी की हालत
सायंतनी, तुनिषा शर्मा की काफी करीबी दोस्त भी थीं। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर वापस लौटना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘इस घटना के बाद मैं काफी टूटा हुआ महसूस कर रही थी। इमोशनली मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी। मुझे लगा था जैसे मेरी लाइफ में किसी चीज का कोई मतलब नहीं है। मैं 5- 6 दिनों तक रोना चाहती थी, लेकिन नहीं रो सकती थी। सिर्फ मानसिक ही नहीं, शारीरिक रुप से भी खुद को शांत नहीं कर पा रही थी। मैं कई रातों तक सोई नहीं।’