ब्यूरो उन्नाव




शुक्लागंज उन्नाव उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर योगी जी की सरकार आम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है वहीं कोतवाली गंगाघाट के चम्पा पुरवा क्षेत्र की रहनीं वाली सोनी देवी पत्नी स्व मोती लाल विकलांग की बुजुर्ग विधवा मां न्याय पाने के लिये दर दर भटक रही है महिला के ऊपर दुख का पहाड़ जब टूटा जब पूर्व में माहिला के खेत में हुई धान की फसल कटने के बाद मेन रोड की तरफ 6 गड्ढे लगभग चार फिट व कुछ सीमेंट के खम्भे साथ ही जमीन के सामने लगभग एक ट्रॉली ईंट दबंगों ने रख कर कब्जा करने का प्रयास किया तो महिला ने इसकी शिक़ायत मौखिक रुप से सक्षम अधिकारीयों से की परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर 2-12-2024को महिला ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया के जिन लोगों के गड्ढे खोदे है और ईंटे जमा करके रखें है वो हमारी पुश्तैनी भूमि में कब्जा कर लेंगे जिसके बाद नायब तहसीलदार ने नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया था परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर महिला भयभीत और न्याय मिलने के कारण दुखी थी परन्तु महिला ने हार नहीं मानी महिला ने 3-12-24 पुनः महिला ने जन सुनवाई पोर्टल के साथ जनपद उन्नाव के सक्षम अधिकारीयों व लखनऊ में बैठे उच्च अधिकारियों को अपनी पीड़ा से अवगत कराया जब तक पीड़ित महिला की बात अधिकारीयों के संज्ञान में आती उसके पहले ही
जानकार सूत्रों की मानें तो
दिनांक 4-12-24
जिन दबंगों पर महिला आरोप लगा रहीं थीं उन्ही आरोपीयों में एक ने अपनी पत्नी के नाम फर्जी चौहद्दी डाल कर रजिस्ट्री करवा दी और जो अन्य आरोपी थे उन्हें गवाह बना दिया यदि सक्षम अधिकारीयों ने समय पर ध्यान दिया होता तो दबंग फर्जी चौहद्दी डाल कर रजिस्ट्री कराने की हिम्मत नहीं करते हद तो जब पार हो गई के 5/6 तारीख की रात अज्ञात दबंगों ने पीड़ित महिला के साथ सहखाते धारकों की भूमि लगभग तीन बिघा पर स्थित बाउंड्री रात के अंधेरे में गिरा दी महिला के साथ पीड़ित अन्य काश्त कारों ने जिम्मेदार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है
