नई दिल्ली: कच्चे तेल (Crude) की कीमत बुधवार को तीन फीसदी की उछाल के साथ एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक में सुधार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में उछाल आई है। लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel price) में आज भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। भारत में पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार पिछले साल सात अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया था। इसके बाद मई में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। उससे पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी। लेकिन तबसे पेट्रोल-डीजल की कीमत यथावत बनी हुई है।
दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत (petrol price in Delhi) 96.72 रुपये और डीजल का भाव (diesel price) 89.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कच्चे तेल की कीमत
पिछले साल मार्च में तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। इसके बाद इसमें काफी गिरावट देखने को मिली और यह 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई थी। पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड (Brendt Crude) और यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड (WTI) में आठ फीसदी गिरावट आई थी जो साल 2016 के बाद सबसे ज्यादा साप्ताहिक गिरावट थी। लेकिन इस हफ्ते लगातार तीन दिन इसमें तेजी आई है। बुधवार को ब्रेंट फ्यूचर्स 2.57 डॉलर यानी 3.2 फीसदी की तेजी के साथ 82.67 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई भी 3.1 फीसदी यानी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 77.41 डॉलर पर पहुंच गया।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलने की व्यवस्था है। यदि इसमें बदलाव होता है तो सुबह 6 बजे दाम अपने आप अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का आज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Post Views: 48